दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, Delhi Dehradun Expressway Progress
देश की राजधानी दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे / दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर आजकल सुर्खियों में है। लेकिन अभी इस एक्सप्रेसवे का पूरा होना वास्तिवकता से काफी दूर है ।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे देश की राजधानी से देहरादून को जोड़ने वाला एक 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है जो की एनएचएआई द्वारा बनाया जा रहा हैं । यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर देहरादून मे खत्म होगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे 4 फेज मै बनाया जा रहा है । पहला फेज दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस्वे के बागपत इंटरचेंज तक होगा।
दूसरा फेज ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस्वे के बागपत इंटरचेंज से लेकर सहारनपुर बायपास तक होगा। तीसरा फेज सहारनपुर बायपास से गणेशपुर और चौथा फेज गणेशपुर से देहरादून तक होगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कहा है काम पूरा
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का फेज 1 और फेज 4 का काम लगभग पूरा है और जोकि की आगामी कुछ माह मे खुलने के लिए भी लगभग तैयार है ।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का ये हिस्सा अभी पूरा होने मै लगेगा वक्त
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का फेज 2 और फेज 3 मे अभी काफी वक्त लग सकता है । फेज 3 जो की 118 किलोमीटर लम्बा है उसमे अभी काफी काम बचा है । फेज 4 मौजूदा रोड का चौड़ीकरण करके बनाया जा रहा है जो की अभी पूरा होने मै वक्त लगा। इन दोनो फेस को पूरा होने मै अभी लग सकता है छह माह का समय ।
हालाकी फेस 1 जो की nh 709b का ही हिस्सा है उसके द्वारा भी देहरादून जाया जा सकेंगे। फेज 1 जो की ईस्टर्न पेरीफेरल इंटरचेंज पर खत्म होता है वहा से nh 709b के इस्तेमाल से सहारनपुर बायपास और सहारनपुर बायपास से सीधा देहरादून जा सकेंगे यात्री।
Disclaimer : The views expressed above are for informational purposes only based on reports and news articles. ExpresswayInfo does not guarantee the accuracy, completeness, or reliability of the information and shall not be held responsible for any action taken based on the published information.